बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मोड़ की है, जब शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे बलरामपुर से बस्ती की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कार में सवार लोगों में पति-पत्नी के अतिरिक्त एक युवक और तीन बच्चे शामिल है. यह परिवार सोनू शाह पुत्र पारस का था, जो देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बंकुल गांव का निवासी है. स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूके 04 एक्स 1188 से परिवार यात्रा कर रहा था. जिस वाहन से टक्कर हुई, अभी उसका पता नहीं चल पाया है. अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस ने तीन टीमें बनाई है और वाहन की खोजबीन की जा रही हैं. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे यह हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, यह परिवार देवरिया जिले का रहने वाला है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और जिस वाहन से टक्कर हुई है उसकी तलाश की जा रही है.