सीतापुर। यूपी में भीषण सड़क हादसा होने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दर्जनो से ज्यादा लोग घायल हो गए। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई।
दरअसल हम आपको बता दें यह मामला शाहजहांपुर जिले के बाराबंकी थाना क्षेत्र का है। बुधवार की देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 50 लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को हाईवे पर बने डिवाइडर से मोड़ने लगा। चालाक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मोड़ने के लिए हल्का किया तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रक ने भी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसा होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला हिस्सा अलग हो गया। ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों में से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। हादसा इतना भयंकर था की वहां से गुजर रहे लोग नजारा देखकर सहम गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई वहीं। दूसरी ओर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया मरने वालों में 70 वर्षीय नूर मोहम्मद 15 वर्षीय हसनैन निवासी हथोड़ा थाना रोजा जिला शाहजहांपुर तथा 18 वर्षीय शंभूल 40 वर्षीय इजराइल बरेली जिले के पटेरा थाना फतेहगंज पूर्वी के निवासी है। गंभीर रूप से घायलों में 15 वर्ष शादाब 15 वर्षीय मोहम्मद हसन 23 वर्षीय सरताज और 15 वर्षीय सोनम शाहजहांपुर जिला थाना रोजा हथोड़ा के निवासी है।
देर रात मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह शिव सिटी यादवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गंभीर रूप से घायल चार लोगों को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। वही, अन्य घायलों का इलाज कराया जा रहा है।