मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में रविवार की रात एक युवक गंगा में कूद गया। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे हैं। घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के गांगपुर गांव की है। युवक ने गांव के पीपा पुल से ही गंगा में छलांग लगा दी थी। कूदने से पहले उसने दोस्तों को मैसेज भेजकर गंगा में कूदने की जानकारी दी थी।

पुलिस के अनुसार, बगही गांव निवासी युवक दिपुल सिंह ने रात को अपने कुछ दोस्तों को मोबाइल पर यह संदेश भेजा कि आत्महत्या कायर लोग करते हैं, जिदंगी में संघर्ष करना चाहिए लेकिन परिस्थितिया व्यक्ति को मजबूर कर देती हैं। बाय-बाय गांगपुर। मैसेज को पढ़कर दोस्त घर पहुंचे तो परिजनों से जानकारी मिली कि वह घर पर नहीं है।

दोस्त व परिजन उसकी तलाश करते हुए पीपा पुल पर पहुंचे तो पुल पर उसकी साइकिल दिखाई पड़ी। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुबह से ही गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।