मेरठ: मेरठ में मेडिकल कालेज के गेट नंबर दो पर महिला मित्र के साथ बैठे एमबीबीएस के छात्र की सिपाही के चचेरे भाई ने वीडियो बनाई, जिसे लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि जूनियर डाक्टरों और छात्रों ने थाने के गेट पर पहुंचकर पुलिस हाय-हाय के नारे लगा दिए। मौके पर पहुंचे सीओ पर भी टिप्पणी कर दी। उसके बाद जूनियर डाक्टरों और छात्रों पर पुलिस ने लाठी फटकारकर दौड़ा दिया। छात्र की तहरीर पर सिपाही के भाई को हिरासत में ले लिया गया।

यह है मामला:
विवेक कुमार मेडिकल कालेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं। सोमवार को विवेक अपनी महिला मित्र के साथ कालेज के गेट नंबर दो पर खड़े थे। तभी सिपाही दीपक के चचेरे भाई शीबू निवासी शेखपुरा बुलंदशहर ने मोबाइल से वीडियो बना ली। इसी बीच छात्र ने विरोध कर दिया। छात्र ने जूनियर डाक्टरों को बुलाया। इसी बीच शीबू ने अपने भाई दीपक को काल कर दी। दीपक अपने साथ राजकुमार सिपाही को साथ लेकर मेडिकल कालेज पहुंच गए। दीपक अपने चचेरे भाई और छात्र की स्कूटी लेकर थाने पर पहुंच गए। इसी बीच कालेज से छात्र, जूनियर और सीनियर डाक्टर भी मेडिकल थाने के गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
सूचना के बाद सीओ देवेश कुमार भी आ गए। छात्र और जूनियर डाक्टर सीओ को देखकर हंसने लगे। तभी सीओ ने डाक्टरों को अनुशासनहीनता की बात कही। इसी बीच छात्रों और डाक्टरों ने पुलिस हाय हाय के नारे लगा दिए। तब सीओ ने डाक्टर और छात्रों पर लाठी फटकार कर कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया। प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीओ से बातचीत की छात्रों को छुड़वा दिया। बाद में छात्र विवेक की तरफ से सिपाही के भाई शीबू के खिलाफ लूट का प्रयास और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर संत शरण ने बताया कि छात्र की तहरीर पर सिपाही के भाई को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर सिपाही के भाई पर कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना है
सिपाही के भाई ने छात्र के साथ अभद्रता की थी। उसी वजह से डाक्टर और छात्र एकत्र हो गए थे। बाद में समझाकर मामले को शांत कर दिया है। सिपाही के भाई के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।