मेरठ| मेरठ में ईव्ज चौराहे के पास हाशिमपुरा में कांवड़ शिविर लगाने को लेकर भाजपा पार्षद पवन चौधरी ने हंगामा कर दिया। पार्षद का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन उनको कांवड़ शिविर नहीं लगाने दे रहा है, जबकि वह हर साल हाशिमपुरा में शिविर लगाते हैं। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि सड़क से 20 फीट दूर कांवड़ शिविर लगाने की अनुमति है। बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई, जिसमें शिविर लगाने पर सहमति बनी है।

भाजपा पार्षद पवन चौधरी ने रविवार शाम को हाशिमपुरा के पास कावड़ शिविर लगा दिया था। वहीं, सड़क पर शिविर लगाने की जानकारी पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने शिविर को सड़क से 20 फीट दूर लगाने की बात कही। लेकिन, पार्षद पवन चौधरी का कहना है कि सड़क से 20 फीट दूरी पर मकान बने हुए हैं। हर साल सड़क किनारे ही शिविर लगाया जाता है।

वहीं, इस मुद्दे को लेकर पुलिस और भाजपा पार्षद में नोकझोक हो गई। सूचना मिलने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। एसीएम सिविल लाइन ने बताया कि बात हो गई है। कांवड़ शिविर लगाया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए सड़क से 20 फीट दूरी पर शिविर लगाने के आदेश हैं। जिसको देखते हुए वार्ता हुई है।