मेरठ। कंकरखेड़ा के कासमपुर स्थित कब्रिस्तान में किसी शरारती तत्व ने कब्र का पत्थर तोड़ दिया। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और विरोध करते हुए हंगामा किया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर रेलवे लाइन के पास रजबन वालों के नाम से पुराना कब्रिस्तान है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को कुछ युवकों ने देखा कि कब्रिस्तान में एक कब्र का पत्थर तोड़ दिया गया है। सूचना पर संप्रदाय विशेष के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी ने पत्थर तोड़ने का विरोध करते हुए हंगामा किया।
कंट्रोल रूम की सूचना पर कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को समझाया। लोगों का कहना था कि कोई शरारती तत्व है, जो इस तरह का कृत्य कर माहौल बिगाड़ना चाहता है। पुलिस ने कुछ लोगों से भी जानकारी की, मगर पत्थर तोड़ते हुए किसी को नहीं देखा। दारोगा ने स्थानीय लोगों से कार्रवाई के लिए तहरीर देने को कहा, लेकिन मौके पर कोई भी तहरीर देने को तैयार नहीं हुआ। चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने कब्र का पत्थर तोड़ा है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।