मेरठ। अखिल भारतीय जाट महासभा और भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पहलवानों के पक्ष में कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन। अखिल भारतीय जाट महासभा के सदस्यों और पुलिस में बृजभूषण के पोस्टर जलाने पर खींचतान हो गई। पुलिस ने मशक्कत कर छात्रों से सांसद बृजभूषण का पोस्टर छीन लिया।
छात्रों ने चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की। महासभा के युवा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र एकत्र हुए और सांसद का पोस्टर जलाने का प्रयास किया। सूर्य प्रकाश ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और महिला पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला और सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
भाकियू जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए। यहां से सांसद बृजभूषण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी दिवाकर सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसद की गिरफ्तारी और महिला पहलवानों को जंतर मंतर पर धरना दिए जाने की अनुमति देने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इस विषय में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भाकियू की ओर से देशभर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यहां से मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में आयोजित पंचायत में शामिल होने के लिए कूच किया। वहां भी महिला पहलवानों के समर्थन में पंचायत की गई, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर विचार किया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह, नरेश, विनेश, देशपाल, बब्लू, सुभाष, वीरपाल, विनय, मोनू ढिंढाल, विक्रांत, अशोक, रण सिंह, मुनेश आदि मौजूद रहे।
पहलवानों के पक्ष में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण का पुतला फूंकने की सूचना पर बृहस्पतिवार को पुलिस अलर्ट रही। पुलिस के अनुसार छात्र नेता शेरा जाट ने बृहस्पतिवार को चौधरी चरण सिंह पार्क के पास सांसद बृजभूषण का पुतला फूंकने की बात कही थी। इंस्पेक्टर ने शेरा जाट को सख्त चेतावनी दी थी यदि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई पुतला फूंकने नहीं आया।