मुम्ब्ई। उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और हैपनिंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उर्फी अपने सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं और हमेशा ही बोल्ड ड्रेसेज और एक्सपेरिमेंटल कपड़ों में नजर आती हैं. उर्फी का हर वीडियो और पोस्ट ऐसा होता है जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं और ये पोस्ट्स तेजी से वायरल भी हो जाते हैं. बता दें कि अब ऐसा लगता है कि यह सेक्सी एक्ट्रेस अब शादी के पवित्र बंधन में बढ़ने को तैयार हैं. आपको बता दें कि उर्फी ने शादी का लड्डू खा लिया है. आइए जानते हैं कि इस बात का क्या मतलब है..

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले तो उर्फी ब्रा और पजामे में बैठी हैं और अपने फोन में कुछ कर रही हैं. बता दें कि फिर वीडियो में अचानक उनके घर की घंटी बजती है जिसके बाद उनको कोई ‘शादी के लड्डू’ का डिब्बा पकड़ाकर चला जाता है. उर्फी ने इस डिब्बे से लड्डू निकालकर अपने हाथ में भी ले लिया.

बता दें कि उर्फी इसके बाद पलक झपकते ही ब्रा और पजामे वाले घर के आउटफिट से एक सेक्सी साड़ी में नजर आने लगती हैं. इसके बाद, उर्फी कहती हैं कि ऐसा कहा जाता है कि जो शादी का लड्डू खाता है वो पछताता है और जो नहीं खाता है, वो भी पछताता है. ऐसे में, अब वो इस लड्डू को खाकर ही देखना चाहती हैं कि आगे क्या होता है. ऐसा कहकर उर्फी के हाथ में जो लड्डू होता है, वो उसे खा लेती हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो में उर्फी एक हिन्दी फिल्म के टेलिविजन प्रिमियर का प्रमोशन कर रही हैं यानी ये एक प्रमोशनल वीडियो है.