मुम्बई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हर बार लोगों को अपने फैशन सेंस से हैरान किया है। वह आए दिन अपने बोल्ड आउटफिट की वजह से ट्रोल होती हैं लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि उर्फी लोगों की बातों को किनारे रखते हुए सिर्फ खुद पर ध्यान देती हैं और हर बार अपने फैशन से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। इस बार भी उर्फी कुछ ऐसा ही करने की तैयारी में हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है, जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह न्यूड हैं और अपने सिर्फ एक हाथ में ब्लैक रंग के कपड़े से बनी स्लीव पहनी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी एक हाथ में बैलून स्टाइल वाली स्लीव पहनकर अपनी बॉडी को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने हाथ से अपनी बॉडी के ऊपरी हिस्से को छिपाया हुआ है और अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

उर्फी जावेद ने अपने इस लुक से ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब तक आप ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक खरीदने के लिए पर्याप्त अमीर नहीं बन जाते, तब तक आप लोगों को मेरी इन भयानक साइट को बर्दाश्त करना होगा। यहां आपके लिए एक सबक है। आप दुनिया को नियंत्रित नहीं करते हैं। आप केवल एक औसत इंसान हैं जो सोचते हैं कि एक लड़की अपने शरीर पर जो कुछ भी डालती है वह उनका बिजनेस है।

उर्फी जावेद का दिवाली लुक भी काफी बोल्ड था, जिस पर सीरियल ‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ने एक पोस्ट शेयर कर उर्फी की आलोचना की थी। लेकिन उर्फी जावेद ने हर किसी की तरह सुधांशु को भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘ये कैसी आयरनी (व्यंग्य) है? ‘अनुपमा’ सीरियल महिला सशक्तिकरण के बारे में है। सीरियल में दिखाया जाता है कि महिला समाज के द्वारा सेट की गई विचारधारा को तोड़ती है। लेकिन सुधांशु पांडे क्या तुम अपना शो ही नहीं देखते हो? काश कुछ सीखा होता।’
विज्ञापन