नई दिल्ली. उर्फी जावेद फैशन से हैं या फिर फैशन उर्फी जावेद के नाम पर चलता है…कहा नहीं जा सकता. एक-एक अंदाज फैंस के दिलों पर बिजली की तरह गिरता है. और इस बार तो इस हसीना के एयरपोर्ट लुक ने चैन और करार दोनों लूट लिए हैं. एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद साड़ी पहनकर पहुंचीं तो देखने वालों को सुकून सा मिल गया. क्यों चलिए बताते हैं आपको.
साड़ी में ढाया उर्फी जावेद ने कहर
ना कटे-फटे कपड़े, ना ही जींस टॉप बल्कि इस बार एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद साड़ी में नजर आईं तो आंखों के साथ–साथ मानो रूह को भी सुकून सा मिल गया. उर्फी पर ये साड़ी खूब फबी. फ्लावरी प्रिंट की इस साड़ी को पहन ये खूबसूरत बाला और भी सुंदर हो गईं. और देखते ही देखते उर्फी के इर्द-गिर्द लग गया लोगों का मेला. महज एक फोटो खिंचवाने और इस बेदाग हुस्न को एक दफा करीब से देखने की ख्वाहिश लिए लोग उर्फी के आस-पास मंडराते दिखे.
उर्फी ने इस साड़ी को बखूबी कैरी किया और साड़ी को ग्लैमरस कैसे बनाया जा सकता है वो भी बता दिया. वहीं बातों ही बातों में उर्फी जावेद ने दे दिया पैपराजी को गिफ्ट. उन्होंने कह दिया कि वो अपने जन्मदिन पर सभी फोटोग्राफर्स के लिए अपने डिजाइन किए हुए कपड़े देंगीं.
बिग बॉस ओटीटी में दिखीं थी महज 1 हफ्ता
उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं वो जहां जाती हैं लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. और ये सब हुआ बिग बॉस ओटीटी के दौरान जिसमें उर्फी पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं. यानि इस लिहाज से उर्फी ने शो में महज 5-6 दिन ही बिताए. लेकिन जब से वो घर से निकली हैं तभी से छाई हुई हैं. खासतौर से अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर.