मुंबई.उर्वशी रौतेला बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर ​ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में हैं. ऋषभ को लेकर कई बार उर्वशी ट्रोल हुईं. इसके बाद उर्वशी का एक फोटो साउथ स्टार राम पोथिनेनी के साथ वायरल हुआ था. अब उर्वशी ने इस ‘आरपी’ कंन्फ्यूजन पर चुप्पी तोड़ी है. उर्वशी का कहना है कि आरपी उनके को-स्टार हैं और उन्हें यह पता भी नहीं था ऋषभ पंत को भी आरपी ही कहते हैं. ये बात शायद हजम ना हो लेकिन अब इस पूरे मामले में उर्वशी ने अपनी बात को इसी तरह से रखा है.

राम पोथिनेनी और ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेले से बातचीत की. इस दौरान उर्वशी ने कहा, ‘आरपी मेरे को-एक्टर हैं और इसका मतलब राम पोथिनेनी है. मुझे तो यह पता भी नहीं था कि ऋषभ पंत को भी आरपी ही कहते हैं. लोगों ने बस अपने हिसाब से अनुमान लगा लिया और उस पर लिखने लगे. उन्हें कम से कम कुछ विश्लेषण करना चाहिए था. अगर कोई यू-ट्यूबर या कोई अन्य कुछ भी बोल देता है, तो उस पर इतनी आसानी से विश्वास कैसे किया जा सकता है.’

इस पूरे मसले को लेकर उर्वशी का कहना है, ‘हमेशा यह तुलना देखने को मिलती है, क्रिकेटर्स को एक्टर्स से ज्यादा सम्मान दिया जाता है. वे एक्टर्स से ज्यादा कमाते हैं. यह सब मुझे परेशान करता है. मैं मानती हूं कि वे हमारे देश के लिए खेलते हैं और उन्हें बड़े स्तर पर सभी का प्यार मिलता है लेकिन एक्टर्स भी बहुत कुछ करते हैं. मुझे इस तरह की मूर्खतापूर्ण तुलना अच्छी नहीं लगती.’

बता दें उर्वशी और ऋषभ वाला जब मामला उठा था तो हर तरफ बस यही बातें हो रही थीं. जब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया गई थीं, तब यही कहा गया था कि वे ऋषभ का पीछा करते हुए वहां पहुंची हैं. तब उर्वशी ने कहा था कि वे उस शहर में हैं ही नहीं. उन्होंने यह भी लिखा था, ‘कोई मेरी परवाह नहीं करता और ना ही सहयोग करता है.’