मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने पूर्व पार्षद सद्दाम के भाई दानिश और उसके साथी जाकिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों शादी समारोह में मेहमान बनकर जाते थे और महिलाओं के नकदी व जेवर से भरे पर्स चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की मदद से दोनों दबोचा है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सिविल लाइंस के रामगंगा विहार स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हाॅल के कमरे में रखे महिला का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में सोने के कंगन, कान के टाॅप्स, एक अंगूठी और नकदी थी। इस घटना को अंजाम देने वालों की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गई थीं।

पुलिस ने फुटेज से चोरों की तस्दीक की थी। इसके बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने अपनी टीम के साथ सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी जाकिर और मझोला के जयंतीपुर मियां कॉलोनी निवासी दानिश गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक चाकू, चांदी के पायल, 26 हजार 700 रुपये मिले। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो माह पहले कटघर क्षेत्र में दौड़बाग की पुलिया के पास परचून की दुकान एक चीनी की बोरी, इन्वर्टर बैटरी, एलसीडी और गल्ले में नकदी चोरी कर ली ली थी। इसके अलावा 15 दिन अमरोहा के जोया स्थित एक होटल से महिला के पर्स से करीब 40 हजार रुपये चोरी कर लाए थे।

आरोपियों ने स्वयंवर बैंक्वेट हाॅल में वारदात को अंजाम देना कबूला है। आरोपी दानिश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई पूर्व पार्षद हैं और अब उसकी उसके भाई की पत्नी कांग्रेस से पार्षद है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी जाकिर के खिलाफ बिजली चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमे में अवैध शस्त्र रखने के दर्ज हैं। चोरी और चोरी के प्रयास के मुकदमे भी उसके खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके है। जबकि दानिश के खिलाफ दुष्कर्म चोरी, मारपीट और धमकी देने के हैं।