उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में रविवार को एक बड़ी घटना हो गई। मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर स्थित दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि तीनों युवक रिश्तेदारी में मिलकर मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। 

जानकारी के अनुसार उनकी बाइक अनियंत्रित हो पुलिया से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। वहीं हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हरियाणा के जिला यमुनानगर के थाना प्रताप नगर अंतर्गत गांव भूडकला निवासी गौरव पुत्र मलखान, मुस्तकीम पुत्र जुल्फान व इसरार पुत्र नसीम थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर स्थित रिश्तेदारी में आए हुए थे। बताया गया कि वे रविवार दोपहर में रिश्तेदारी से लौटते समय मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। 

उधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से तीनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही तीनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना मिर्जापुर पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
</a