मैनपुरी। युवक को पत्नी पर इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपनी बाइक ही जला डाली। बताया गया है कि पत्नी बाजार जाने के लिए बाइक की चाबी नहीं दे रही थी। इसी बात से गुस्साए युवक ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

कुसमरा के अंतपुरी निवासी रवि पुत्र जबर सिंह ने अपनी पत्नी सीमा से बाजार जाने की लिए बाइक की चाबी मांगी थी। पत्नी ने बाइक की चाबी देने से इंकार कर दिया। जिससे दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा चला। गुस्साए पति ने बाइक में आग लगा दी। जब तक घर के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, तब तक बाइक धूं धूंकर पूरी जल गई।

आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व फायर टीम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व बाइक जल चुकी थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। हालांकि पुलिस हिरासत में आने के बाद अब पति पछता रहा है।