नई दिल्ली. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के द्वारा जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 30 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वे​​बसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जूनियर इंजीनियर (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स)

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पेपर-2 लिखित वर्णनात्मक परीक्षा के नतीजों पर आधारित होगा.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख: 12 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने हेतु चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2022
पेपर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख: नवंबर 2022
पेपर-2 लिखित वर्णनात्मक परीक्षा की तारीख: बाद में जारी की जाएगी