साल का आखिरी महीना दिसंबर 2022 4 राशि वालों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है. आज 11 नवंबर 2022 को वृश्चिक राशि में गोचर करने के बाद शुक ग्रह दिसंबर 2022 में 2 बार राशि बदलेंगे. शुक्र का एक महीने में 2 बार राशि परिवर्तन 4 राशि वालों को बेहद लाभ देगा. शुक्र ग्रह 3 दिसंबर 2022 को धनु राशि में और फिर 29 दिसंबर 2022 को मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का इस तरह 2 बार गोचर करना 4 राशि वालों को जबरदस्त आर्थिक समृद्धि देगा. आइए जानते हैं दिसंबर महीने के शुक्र गोचर किन राशि वालों के लिए लकी साबित होंगे.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र का गोचर इन जातकों को धन लाभ कराएगा. उनकी आय बढ़ेगी. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है. बचत करने में कामयाब रहेंगे. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें.
मिथुन राशि: शुक्र गोचर मिथुन राशि वालों को धन लाभ कराएगा. आय बढ़ेगी. व्यापार में मुनाफा होगा. हालांकि खर्च बढ़ने से बचत नहीं कर पाएंगे. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
कर्क राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को लाभ देगा. करियर की कोई समस्या हल हो सकती है. हालांकि हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा करने से बचें. जीवन में लग्जरी की चीजें बढ़ेंगी. प्यार और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र के दोनों राशि परिवर्तन बहुत शुभ साबित होंगे. उनके जीवन में चारों ओर से खुशियां आएंगी. करियर में तरक्की मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. मां के सहयोग से बड़ा मसला हल होगा. आय बढ़ेगी. अप्रत्याशित पैसा मिलेगा.