पिस्टल चलाने से पहले उसे लोड करना होता है
दरअसल, पिस्टल चलाने से पहले उसे लोड करना होता है और उसका एक खास तरीका होता है. इसके लिए पहले पिस्टल को खोलना होता है और फिर गोली चलाई जाती है. यही चेक करने के लिए एसपी आए थे कि समय पड़ने पर थाने का स्टॉफ कितना चौकन्ना रहता है.
जालौन कोतवाली में पदस्थ सीनियर सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्र को जब एसपी ने पिस्टल खोलने के लिए दी तो दारोगा साहब हैरान-परेशान हो गए. वह हर तरीके से पिस्टल खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकामी हाथ लग रही थी. थक-हारकर वह वहीं बैठ गए.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था. दूसरी पिस्टल भी न खोल पाने की वजह से एसपी ने दारोगा जी को फटकार लगा दी. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना से यूपी पुलिस की साख ही दांव पर लग गई है कि जब पिस्टल ही नहीं खुल पा रही तो जब सामने अपराधी आएंगे तो उनका मुकाबला कैसे थाने की पुलिस करेगी, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>