नई दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद से और भी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में कैटरीना मालदीव से वापस मुंबई लौटी तो वहीं विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने कमरे की तस्वीर शेयर कर दी. इस तस्वीर को देखकर आप समझ जाएंगे विक्की अकेले कमरे में कैसे वक्त बिता रहे.

अकेले कमरे में बैठकर कर रहे ये काम
विक्की कौशल ने अपने बेडरूम से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि विक्की कमरे में बैठकर अपनी ही रिलीज हो चुकी फिल्म को देख रहे हैं.

देख रहे फिल्म सरदार उधम
इंस्टा स्टोरी पर विक्की कौशल ने बेडरूम की तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि विक्की अपने कमरे में है और टीवी पर ‘सरदार उधम’ फिल्म बैठकर देख रहे हैं. टीवी की स्क्रीन पर आपको एक तरफ फिल्म का नाम भी साफ दिख जाएगा.

तस्वीर पर लिखा कैप्शन
विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है उस पर एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा- ‘अमेजिंग मूवी.विक्की कौशल, जय हिंद.’ दरअसल, ये तस्वीर विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ के एक सीन की है. इस तस्वीर में विक्की के चेहरे पर चोट लगी हुई नजर आ रही है.

नर्मदा किनारे बैठे हुए तस्वीर हुई थी वायरल
इससे पहले विक्की कौशल की नर्मदा नदी के किनारे बैठे हुए तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. इस तस्वीर में विक्की कौशल नर्मदा नदी के किनारे बैठे नजर आए थे. कुछ तस्वीर में विक्की उदास दिखे तो कुछ तस्वीर में पोज देते दिखे थे. अभिनेता ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. तस्वीर शेयर कर विक्की ने कैप्शन में लिखा था- ‘हर हर नर्मदे.’

शादी को हुआ एक महीना
कैटरीना और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के सेलेब्स और इन दोनों के कुछ परिवार वाले शामिल हुए थे. इस शादी को शाही बनाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए थे.