मेरठ| मेरठ में भाजपा नेत्री की अश्लील वीडियो प्रकरण में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है, जब भाजपा नेत्री कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने गई उन पर जानलेवा हमला किया गया। महिला ने कचहरी में भागकर जान बचाई है। उसके बाद सिविल लाइन थाने में मामले की तहरीर दी गई है। आरोप है कि रविंदर नागर और रविंदर पार्षद ने यह हमला कराया है। दोनों ही आरोपित महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।

एक सप्ताह पहले भाजपा नेत्री की इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित की गई थी। भाजपा नेत्री का आरोप है कि वीडियो कंप्यूटर पर बनाकर प्रसारित की गई है। भाजपा नेत्री की तरफ से भावनपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विवेचना में रविंदर नागर और रविंद्र पार्षद के नाम मुकदमे में शामिल किए गए हैं। भावनपुर पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में ले गई थी।

भाजपा नेत्री का आरोप है कि वहां पर रविंद्र नागर और रविंदर पार्षद ने समझौते के लिए कुछ लोग भेजे थे। समझौता नहीं करने पर भाजपा नेत्री पर कचहरी में हमला किया गया, जिसके बाद भाजपा नेत्री ने आरोपितों से भागकर जान बचाई । महिला की तरफ से सिविल लाइन थाने में मामले की तहरीर दी गई है । हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि पहले से ही भावनपुर थाने में भाजपा नेत्री का मुकदमा दर्ज है। उसी मुकदमे में हमले की धारा भी बढ़ा दी जाएंगी।