नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद यादगार है। दरअसल, विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में आज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने आज सेमीफाइनल के मैच में वनडे करियर का 50वां शतक लगाया। इस शतक से उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। खास बात ये थी कि सचिन इस मैच के दौरान खुद स्टेडियम में मौजूद थे।
जब विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रचा तो उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह इस बार भी अपने पति को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद थीं। अनुष्का शर्मा को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए देखा गया। शतक के बाद उन्होंने पति विराट के लिए जमकर तालियां बजाई और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया।
अनुष्का और विराट एक पॉवर कपल माने जाते हैं। दोनों अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से भी पहचाने जाते हैं। विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के दिग्गज हैं। ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल अक्सर आता है कि, इनमें से ज्यादा कौन कमाता होगा और इनकी कमाई कैसे होती होगी। आपके इस संशय को हम दूर करने जा रहे हैं।
विराट कोहली क्रिकेट के बादशाह तो हैं हीं, साथ ही में वो कई कंपनियों के ब्रांड्स एंबेसडर भी हैं। इसके साथ ही वो अक्सर किसी ना किसी एड में नजर आते रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एड का तकरीबन 7 से 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
अगर बात करें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की तो वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। खबरों की माने तो वो एक पोस्ट का 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक ट्वीट के लिए 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं।
किंग कोहली को ।$ कॉन्ट्रेक्ट की वजह से बीसीसीआई की तरफ से करोड़ों रुपये की सैलेरी भी मिलती है। इसके साथ ही कोहली को आईपीएल, टी20 और टेस्ट मैच में भी मोटा पैसा दिया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बात करें विराट कोहली की कुल संपत्ति की वो लगभग 112 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपये में 931 करोड़ रुपये से अधिक की नेट वर्थ के मालिक हैं।
अब बात करते हैं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की तो वो फिल्म जगत की हाई पेड एक्ट्रेस में आती हैं। वो एक फिल्म का तकरीबन 7-12 करोड़ चार्ज करती हैं।
इसके साथ ही एंडोर्समेंट के लिए वो 5 से 10 करोड़ रुपये की सालाना आय लेती हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। खबरों की मानें तो अनुष्का की नेटवर्थ विराट की लगभग एक चौथाई है, उनकी नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये है।
इन दोनों को ही कारों का काफी ज्यादा शौक है। अनुष्का और विराट कोहली के पास कई लग्जरी और कीमती कार हैं। उन्हें ऑडी काफी पसंद हैं। ऑडी सीरीज की उनके पास 7 कार हैं। विराट के पास रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर, बेंटले कॉन्टिनेन्टल, फ्लाइंग स्पर जैसी बड़े ब्रांड की करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां भी हैं।
इनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई में अनुष्का और विराट का 34 करोड़ रुपये का एक घर है। इसके साथ ही दोनों ने गुडगांव में 80 करोड़ रुपये का एक बंगला लिया हुआ है। कुछ समय पहले ही कपल ने अलीबाग में 19 करोड़ रुपये का फार्म हाउस खरीदा है। साथ ही विराट ने किशोर कुमार का बंगला भी लिया हुआ है। विराट के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी ब्रांड की घड़ियों का शानदार कलेक्शन है।
लग्जरी लाइफ जीने के साथ-साथ विराट कोहली अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं। विराट जिस कंपनी का पानी पीते हैं, उसकी कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही विराट अपने खानपान का काफी ध्यान रखते हैं। जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ ही कई तरह के वर्कआउट को फॉलो करते हैं।