मुंबई : अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रन बनाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उनके गुरु युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। अब दोनों टीमों के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रन बनाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उनके गुरु युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं, मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती के एक कैच पकड़ने पर कोच गौतम गंभीर खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक सके।
अभिषेक की पारी के बाद युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार खेले अभिषेक! यही करते हुए मैं तुम्हें देखना चाहता हूं। मुझे तुम पर गर्व है।’ जब भी अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो युवराज ट्वीट करने से नहीं कतराते हैं। इससे पहले जब अभिषेक ने पहले टी20 में 34 गेंदों पर 79 रन बनाए थे तो युवराज ने व्यंग्यात्मक अंदाज में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘सीरीज में लड़कों के लिए अच्छी शुरुआत! हमारे गेंदबाजों द्वारा सेट किए टोन को हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी तरह निभाया। अभिषेक शर्मा, अच्छी पारी!! मैं प्रभावित हूं कि आपने डाउन द ग्राउंड दो बाउंड्रीज लगाईं।’ 24 वर्षीय अभिषेक ने मुंबई में सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और फिर सिर्फ 37 गेंदों में एक शानदार शतक पूरा किया। वह पारी के दौरान 10.1 ओवर में ही अपने शतक तक पहुंचे, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज था।
वहीं, गंभीर की प्रतिक्रिया भी खूब वायरल हो रही है। दरअसल, भारत ने आउटफील्ड में कुछ शानदार कैच लपके, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के लॉन्ग-ऑन के प्रयास पर भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक सके। यह घटना आठवें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब ब्राइडन कार्स ने अभिषेक की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन वरुण ने सीमा रेखा के पास गेंद को पकड़ लिया। यह एक आसान कैच नहीं था क्योंकि वरुण को काफी मैदान कवर करना था। कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए बाउंड्री के पास डगआउट पर बैठे गंभीर ने हैरतअंगेज प्रतिक्रिया दी। वह हाथ ऊपर कर कैच को सराहते दिखे। ऐसा इसलिए क्योंकि वरुण को भारत के सबसे अच्छे फील्डर्स में नहीं गिना जाता है। उन्होंने कई बार कैच ड्रॉप भी किए हैं। ऐसे में शायद गंभीर भी अच्छी फील्डिंग देखकर हैरान थे।
भारत ने 20 ओवरों में 247/9 का विशाल स्कोर बनाया। फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 97 रन पर समेट दिया। वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। 150 रनों से भारत की जीत अब 2023 में न्यूजीलैंड पर 168 रन की जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। हालांकि, यह मैच अभिषेक के नाम रहा, क्योंकि उन्होंने 54 गेंद पर 135 रन की अपनी पारी में सात चौके और 13 छक्के लगाए और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।