नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने जा रहा है. वो न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और विराट भारत को केपटाउन जीत दिलाकर इतिहास रच सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम ने व्हाइट जर्सी में न्यूलैंड्स के मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है.
केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाने वाले टेस्ट में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं.
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 50.91 की बल्लेबाजी औसत से इस धरती पर 611 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं द्रविड़ ने इस मुल्क में 11 टेस्ट मैचों में 29.71 की औसत से 624 रन अपने नाम किए थे.
विराट कोहली अगर केपटाउन के न्यूलैंड्स में 14 रन और बना लेते हैं तो वो कोच राहुल द्रविड़ की नजर के सामने ही उनके इस रिकॉर्ड को तोड़कर लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 15 टेस्ट मैचों में 46.44 के औसत से 1161 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे.