नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में 9 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के 23 साल के बल्लेबाज फिन ऐलन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. इस मैच में कुल 6 छक्के लगे और सभी उनके बल्ले से निकले. पाकिस्तान की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा. न्यूजीलैंड में यह 77 मैच में पहली टी20 पारी रही, जिसमें बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐलन ने कितने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की. उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 छक्के उड़ाए और 42 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की हार तय की. उन्होंने पहले विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ 13.3 ओवर में 117 रन की साझेदारी की.

ऐलन की तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज तो उड़े ही, बल्कि पवेलियन में बने कमरों में बैठे अंपायर भी 23 साल के इस कीवी बल्लेबाज के कहर से बचते नहीं दिखे. वो कैसे हुआ, इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ऐलन ने अपनी 62 रन की पारी में 6 लंबे-लंबे छक्के लगाए. उनमें से एक छक्का सीधा क्राइस्टचर्च स्टेडियम के भीतर बने अंपायरों के कमरे तक पहुंच गया. यही वजह है कि अंपायर भी इस बल्लेबाज की पारी देखकर कहीं न कहीं दहशत में आए.