ओमान के मस्कट शहर में आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। पहले मुकाबले में इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस बड़े मैच से पहले इंडिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंडिया महाराजास के कप्तान वीरेंदर सहवाग पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे। इस अहम खबर की सूचना टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने दी है।

एशिया लायंस के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले मोहम्मद कैफ मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने इस बड़ी खबर की जानकारी देते हुए कहा कि, ‘वीरेंदर सहवाग के कुछ निजी कारण हैं, इसी कारण वह पहले दो मैच में नहीं आ सके। वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे, इसलिए मैं पहले दो मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करूंगा। टीम की कमान सँभालने को लेकर मोहम्मद कैफ ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, ‘मैंने घरेलू स्तर सहित कई मैचों में कप्तानी की है। मैं कई वर्षों तक खेल के साथ अपनी भागीदारी में एक कोच, मेंटर और कमेंट्री में भी जुड़ा रहा हूं। तो इन मैचों में भी बहुत मजा आने वाला है, जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ।’

भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला ही मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारत और एशिया लायंस के अलावा विश्व जायन्ट्स की टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है।

वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।