नई दिल्ली। Vivo Y21s भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत और फीचर्स पर से आधिकारिक रूप से पर्दा उठा दिया गया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। भारत में यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट के साथ आया था, जबकि अब कंपनी ने इसे इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है।
वीवो का यह पहला मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो अच्छा बैटरी बैकअप देगा। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Vivo Y21s specifications and features
Vivo Y21s स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया गया है, जो टियरड्रॉप नॉच के साथ आता है। साथ ही इसमें एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 60hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है।
इस पोन में 4 जीबी रैम और 1 जीबी रैम को एक्सटेंड कर सकते हैं। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसके लिए अलग से एक स्टोरेज स्लॉट है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो लॉक फोन को अनलॉक करने का फीचर देता है। इसमें फेस अनलॉक का भी सिस्टम दिया गया है।
वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है, जिस पर फनटच ओएस 11.1 दिया गया है। इस फोन में डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, टाइप सी यूएसबी पोर्ट भी दिया है।
Vivo Y21s Camera
Vivo Y21s के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेट्अप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y21s price
Vivo Y21s की कीमत IDR 2,799,000 (करीब 14,436 रुपये) रखी है। यह फोन पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है। अन्य देशों में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।