सहारनपुर. उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में से 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. अन्य नौ सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. इस क्रम में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि शाम चार बजे तक चलेगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

2 बजे तक 87.70 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के लिए सहारनपुर-मुजफ्फरनगर के 22 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की एमएलसी सीट पर 2 बजे तक 87.70 फीसदी मतदान हो चुका है.

सहारनपुर मंडल के 22 केंद्रों पर मतदान
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के 22 केंद्रों पर आज वोटिंग हो रही है. सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में शामिल सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के 5115 मतदाता मतदान करेंगे. यहां मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

सहारनपुर और मुजफ्फरनगर चुनाव के लिए मतदाता

  • सहारनपुर- 2396
  • शामली 895
  • मुजफ्फरनगर 1824
  • कुल- 5115

सहारनपुर में विधान परिषद सीट पर पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें भाजपा की वंदना वर्मा, सपा के मो. आरिफ के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. मुजफ्फरनगर में विकास खंड कार्यालय चरथावल, नगर पालिका परिषद कार्यालय, विकास खंड कार्यालय पुरकाजी, विकास खंड कार्यालय जानसठ, विकास खंड कार्यालय मोरना, नगर पालिका परिषद खतौली और विकास खंड कार्यालय बुढ़ाना में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, महापौर, पार्षद, सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे.