नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 न केवल अपने प्रदर्शन के कारण बल्कि अपनी अफोर्डबिलिटी के कारण भारतीय बाजार में लोकप्रिय और बहुत पसंद की जाने वाली मिडिलवेट मोटरसाइकिलें हैं। यदि आप भारत में सबसे सस्ती 650cc बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपको अपने शहर में कितना इंतजार करना होगा।

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदने की चाहत रखने वालों को पिछले महीने की तुलना में लगभग सभी शहरों के लिए प्रतीक्षा अवधि में बड़ी कमी देखकर खुशी होगी, खासकर कोलकाता और हैदराबाद में।

इंटरसेप्टर 650 की वेटिंग पीरियड पहले की तुलना में बढ़ गई है, पिछले महीने जहां इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड नहीं था वहीं अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 30-45 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

इंटरसेप्टर का वेटिंग पीरियड दिल्ली में 30-45 दिन, मुंबई में 1-2 महीना, चेन्नई में 6 हफ्ते, कोलकाता में 30-45 दिन, बेंगलुरू में 1-2 महीना, पुणे में 6 हफ्ते, हैदराबाद में 30-45 दिन है।

कॉन्टिनेंटल जीटी का वेटिंग पीरियड दिल्ली में 45 दिन, मुंबई में 1-2 महीना, चेन्नई में 4-6 हफ्ते, कोलकाता में 45 दिन, बेंगलुरू में 1-2 महीना, पुणे में 4-6 हफ्ते, हैदराबाद में 45 दिन है।