लखनऊ. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया। अब आप तय कर सकते हैं कि आपको भविष्य में क्या करना है? मसलन 10वीं और 12वीं के बाद आगे पढ़ाई जारी रखेंगे या कहीं नौकरी करने की चाहत है।

यूं तो शिक्षाविदों का मानना है कि हर किसी को कम से कम 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। हालांकि, कई बार परिस्थितियों के चलते लोग जल्दी नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही ये खबर है। हम आपको बताएंगे कि 10वीं और 12वीं के बाद आपके लिए कहां-कहां नौकरी के मौके हैं? आपको इसके लिए क्या करना होगा? आइए जानते हैं…

नियम के अनुसार 14 से 18 साल की उम्र के छात्र यूपी बोर्ड से रेगुलर मोड में दसवीं कर सकते हैं। 14 से 17 साल की उम्र के बच्चों को कहीं भी सरकारी नौकरी में मौका नहीं दिया जाता है। साढ़े 17 साल की उम्र के बच्चों के पास सेना में अग्निवीर बनने का अच्छा मौका है। हाल ही में केंद्र सरकार ने आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। इसके मुताबिक, साढ़े 17 साल से 21 साल तक के युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल यानी 2022 में होने वाली भर्ती में 21 साल की आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है।

आवेदन करने वालों की लिखित और फिजिकल परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले युवाओं का मेडिकल टेस्ट होगा और फिर वह सेना में अग्निवीर बन जाएंगे। हर अग्निवीर को भर्ती के साल 30 हजार महीने तनख्वाह मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार 500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। इसमें से 70 फीसदी राशि वेतन के तौर पर दी जाएगी। बाकी 30 फीसदी अग्निवीर कॉर्प्स फंड अर्थात सेवा निधि पैकेज में जमा होंगे। मतलब पहले साल अग्निवीरों को हर महीने 21 हजार रुपये कैश इन हैंड मिलेंगे। दूसरे साल ये बढ़कर 23100, तीसरे साल 25580 और आखिरी साल 28 हजार रुपये हो जाएंगे। आगे जानिए 12वीं पास के लिए नौकरी के मौके

1. असम राइफल्स भर्ती 2022 : 1281 टेक्निकल और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 18 से 23 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रखी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई रखी गई है। आवेदन करने के लिए क्लिक करें… www.assamrifles.gov.in

2. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती : कांस्टेबल के 1666 पदों पर पश्चिम बंगाल पुलिस में भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 18 से 27 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक अर्हता 12वीं पास है। आवेदक को बंगाली बोलना, लिखना और पढ़ना आना चाहिए। आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है। आवेदन के लिए क्लिक करें… wbpolice.gov.in

3. एलआईसी : भारतीय जीवन बीमा निगम में इंश्योरेंस एडवाइजर, इंश्योरेंस रिप्रजेंटेटिव, पार्ट टाइम इंश्योरेंस एडवाइजर बनने का भी मौका है। 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी युवा इसके लिए आवेदन कर सकता है। न्यूनतम शैक्षिक अर्हता 12वीं रखी गई है। आवेदन के लिए क्लिक करें… www.ncs.gov.in

सरकारी नौकरी के अलावा भी 10वीं और 12वीं पास युवाओं के पास नौकरी के कई विकल्प हैं। ऐसे युवाओं को तुरंत केंद्र सरकार के नेशनल कॅरियर सर्विस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। यहां आपको प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी 10 लाख से ज्यादा नौकरियों की जानकारी मिल सकती है। खुद को रजिस्टर करने के लिए लॉग इन करें www.ncs.gov.in और जॉब सीकर सेक्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इस वेबसाइट पर आप भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियों से जारी होने वाले नौकरी के अवसर के बारे में भी जान सकेंगे।