लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान तेजी से तापमान गिरा है। आने वाले कुछ दिनों में यूपी में ठिठुरन बढने वाली है। आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम पढें पूरी अपडेट
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्दी ने जोरदार दस्तक दी है. इस दौरान तापमान तेजी से गिरा है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.
वहीं, मेरठ पिछले एक हफ्ते से पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि इस साल का अब तक का सबसे कम तापमान है.
इसके अलावा कानपुर, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, अलीगढ़, झांसी, वाराणसी और प्रयागराज में भी न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सर्दी ने पूरे प्रदेश में जोरदार दस्तक दी है. ठंडी हवाएं चलने की वजह से भी तापमान गिरा है. फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में रविवार तक ऐसी ही स्थिरता रहेगी. सोमवार से फिर से मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है. फिलहाल मौसम की मॉनिटरिंग की जा रही है.