मऊ । मौसम में बदलाव के कारण अन्नदाता अपनी फसल को बचाने के लिए लगा हुआ है। किसानों का कहना है कि महंगी लागत लगाने के बाद जब फसल तैयार हुई है तो मौसम की बेरूखी ने माथे पर बल ला दिया है।
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से किसान परेशान हैं। फरवरी से लेकर अप्रैल माह में होने वाली असमय बारिश ने किसानों की दलहन और तिलहन की फसल को काफी नुकसान किया था। अब जब किसान की गेंहू की फसल पूरी तरह तैयार है, किसान उसकी कटाई भी कर रहा है। ऐसे में आसमान में काले बादलों की मौजूदगी ने किसानों को चिंतित कर दिया है।
बीते गुरुवार की शाम को जनपद के अनेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हुई, जिससे किसान कटी हुई फसल की मढ़ाई में तेजी से लग गया है। थ्रेसर से गेंहू की मढ़ाई दिन रात चल रहा है। अन्नदाता अपनी फसल को बचाने के लिए लगा हुआ है। किसानों का कहना है कि महंगी लागत लगाने के बाद जब फसल तैयार हुई है तो मौसम की बेरूखी ने माथे पर बल ला दिया है।