नई दिल्ली: कड़ाके की सर्दी ने उत्तर भारत में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश और शीत लहर से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो ठंड से अभी जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है. अगले तीन दिन लोगों को शीत लहर का प्रकोप झेलना होगा. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश भी जारी रहेगी.
उत्तर भारत में यहां होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगिट-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं.
जानिए किन इलाकों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
टर्म जीवन बीमा योजना
ठिठुरन से बढ़ेगी लोगों की परेशानी
वहीं बारिश के साथ ठंड भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच इन इलाकों में शीत लहर चल सकती है.
गौरतलब है कि इस साल जनवरी महीने में जमकर बारिश हुई है. बारिश ने दिल्ली में पिछले 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सफदरजंग वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार, 1995 के पहले महीने में दिल्ली में इतनी बारिश हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, 1950 के बाद से दिल्ली में 79.7 मिमी बारिश 1989 में जनवरी के महीने में हुई थी, इसके बाद 1995 और फिर 2022 में इतनी अधिक बारिश हुई है. दिल्ली में इस महीने 69.8 मिमी बारिश हो चुकी है.