नई दिल्ली। तेज धूप और उमस भरी गर्मी का दौर जारी है, इससे दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों के लोगों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिलेगी, लेकिन बुधवार से मौसम से करवट लेने के आसार बन रहे हैं। बदलाव का यह दौर फिर पूरे हफ्ते बना रहेगा। बुधवार से लेकर अगले 4-5 दिन तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश तो कमोबेश रोज ही हो सकती है, वहीं शुक्रवार को झमाझम होने के आसार हैं। तेज बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
इस बीच सोमवार को भी दिल्ली वासी दिन भर गर्मी से परेशान रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 45 से 77 फीसद रहा। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस के लिहाज से नजफगढ़ और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस के लिहाज से स्पोर्टस काम्प्लेक्स सर्वाधिक गर्म इलाके रहे।