मुजफ्फरनगर/बागपत। मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इस थूक में दम है।

वीडियो में जिस महिला के बालों पर जावेद थूकते हुए नजर आ रहे हैं उसे कोई जनपद मुजफ्फरनगर तो कोई जनपद बागपत की बता जा रहा है। हालांकि वीडियो किस दिन का है ओर कहां का है यह पुष्टि नहीं हो सकी है। देखें वायरल वीडियो

हबीब के देशभर में सैलून चल रहे हैं और वह अक्सर सैलून पर काम करने वाले और हेयर ड्रेसर को क्लास देने के लिए जाते हैं। जावेद ने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।