मुजफ्फरनगर/बागपत। मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इस थूक में दम है।
वीडियो में जिस महिला के बालों पर जावेद थूकते हुए नजर आ रहे हैं उसे कोई जनपद मुजफ्फरनगर तो कोई जनपद बागपत की बता जा रहा है। हालांकि वीडियो किस दिन का है ओर कहां का है यह पुष्टि नहीं हो सकी है। देखें वायरल वीडियो
देखें वेस्ट यूपी की महिला के सिर पर थूककर क्या बोले मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, मचा हंगामा #JavedHabib pic.twitter.com/Uhu5bIQrWM
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 6, 2022
हबीब के देशभर में सैलून चल रहे हैं और वह अक्सर सैलून पर काम करने वाले और हेयर ड्रेसर को क्लास देने के लिए जाते हैं। जावेद ने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।