उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी की सारी खुशियां उस वक्त मातम मे तब्दील हो गई जब शादी से एक दिन पहले दूल्हा घर छोड़कर फरार हो गया. इस बात की जानकारी जब दुल्हन पक्ष को मिली तो उनके घर में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद दुल्हन और उसके परिवार ने दूल्हे के खिलाफ थाने में शिकायत दी और फिलहाल पुलिस ने दूल्हे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
हाथों में मेहंदी लगाए यह है दुल्हन समरीन जो बारात आने का खुशी-खुशी से इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात न आने के कारण दुल्हन के परिवार की सारी खुशियां उस वक्त मातम मे तब्दील हो गई जब दूल्हे ने बारात लाने से साफ इंकार कर दिया. इतना ही नहीं दूल्हे इरशाद ने दुल्हन को फोन करके स्कारपियों कार की मांग कर डाली. इसके बाद क्या था दुल्हन के परिवार द्वारा की गई शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई.
इतना ही नहीं दुल्हन के परिवारवालों ने दूल्हे के परिवारवालों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन दूल्हे और उसके परिवार वालों ने एक न सुनी. फिलहाल दुल्हन व उसके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित दुल्हन पक्ष वाले लोगों ने पुलिस मे तहरीर देकर दूल्हे और उसके परिवारवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो जरूर दर्ज कर लिया है. पर अभी तक दूल्हे के परिवार के किसी व्यक्ति की गिरफ्तार नहीं की है, जिसकी वजह से दुल्हन परिवार बेहद दुखी और परेशान नजर आ रहा है.