नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों सई और विराट के तलाक की बात चल रही है. विराट को बचाने के लिए सई किसी भी हद तक जाने को तैयार है और विराट को बदनामी से बचाने के लिए ही सई ने तलाक लेने का फैसला किया है. लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सई प्रेग्ननेंट नजर आ रही है. टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं. सई ने गले में मंगलसूत्र भी पहना है, ऐसे में सवाल यह है कि जब सई विराट को तलाक ही दे देगी तो वो प्रेग्नेंट कैसे हुई और उसने मंगलसूत्र क्यों पहना है?
सई उर्फ आएशा सिंह की इन तस्वीरों से साफ लग रहा है कि जल्द ही शो में एक बेहतरीन ट्विस्ट आने वाला है और जल्द ही सई और विराट एक हो जाएंगे. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इतना सब कुछ कैसे इतनी जल्दी ठीक हो सकता है और कैसे इतनी जल्दी सई मां बन सकती है. उम्मीद यह भी का जा रही है कि हो सकता है कि यह सई कुछ कारनामा करने वाली हो, उसी का हिस्सा ना हो. सई और विराट के इस सीरियल में श्रुति नाम के आए इस तूफान से आगे क्या होगा? क्या दोनों मिल पाएंगे या फिर एक-दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे? क्या श्रुति का पति और विराट का दोस्त सदानंद वापस आएगा? क्या सदानंद आकर विराट से बदला लेगा? क्या विराट की असलियत घरवालों के सामने आएगी? क्या विराट वापस चव्हाण निवास आ पाएगा? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो इस सीरियल में मिलने बाकी हैं.