उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है. यूपी पुलिस SI भर्ती 2023 के तहत 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जा सकती है. सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती UPPRPB के तहत की जाती है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा को पास करनी होती है. इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होना होता है.
उम्मीदवार जो भी यूपी पुलिस में एसआई के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उन्हें UPPRPB द्वारा निर्धारित कुछ योग्यता मानदंडों के अनुसार योग्य होना चाहिए. अगर आपको भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना है, तो आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे UP Police SI के मानदंडों को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं. आइए इससे संबंधित तमाम डिटेल जानते हैं.
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष