नई दिल्ली: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को नरेंद्र मोदी सरकार ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में जोर-शोर से सेलिब्रेट कर रही हैं. मोदी सरकार ने इस साल को खास बनाने के लिए जेलों में बंद कैदियों पर बड़ा फैसला किया है.
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि देशभर की जेलों में बंद कैदियों की कुछ श्रेणियों को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ विशेष माफी दी जाएगी. उनकी रिहाई का यह काम 3 चरणों में किया जाएगा.
पहला चरण आजादी की 75 वीं वर्षगांठ यानी 15 अगस्त 2022 को होगा. उस दिन खास श्रेणियों के कैदियों को जेलों से रिहाई दी जाएगी. वहीं दूसरा चरण 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर होगा.
इसका तीसरा और अंतिम चरण 15 अगस्त 2023 को होगा. उस दिन भी कई कैदियों को माफी और जेल से रिहाई दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य जेल में अच्छा आचरण दिखाने वाले कैदियों को प्रोत्साहन देना है.
सूत्रों का कहना है कि इस विशेष योजना में गंभीर और जघन्य अपराध करने वाले कैदियों को माफी नहीं दी जाएगी. उन्हें कोर्ट की ओर से दी गई सजा हर हालत में पूरी करनी ही होगी