लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों कई बार एक दूसरे को नजरअंदाज कर चुके हैं. लेकिन, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के काफी करीब नजर आए थे और अब उन्हें समाजवादी पार्टी में कोई जिम्मेदारी दिए जाने का इंतजार है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्हें सपा में खुद को कोई जिम्मेदारी दिए जाने का इंतजार है. बता दें कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उन्हें शामिल नहीं किया गया था.
संभल के एचोंडा कमबोह में आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या उन्हें समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. इस पर उन्होंने कहा, ‘हमें जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है. इंतजार है, देखिए.’ उन्होंने कहा, ‘अभी नेता जी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) के जाने के बाद हम लोग शोक में हैं. इस महीने नेता जी का जन्मदिन भी आने वाला है, जो हम हर साल मनाते थे.’
हाल ही में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी को ‘समाप्त पार्टी’ करार दिया था. इस पर शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है. हम समाजवादी पार्टी से अभी तक अलग ही हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हम नेता जी के आदर्शों पर चलकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे.’
हेट स्पीच के मामले में हाल ही में तीन साल कैद की सजा पाने वाले वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से जुड़े सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा, ‘आजम खान बड़े नेता हैं. किसी भी दल के नेता को सब लोग सदन में देखना चाहते हैं. चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा.’