मुंबई. अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. खेर अक्सर सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय जरूर रखते हैं. इसके अलावा वह अपने साथ या आसपास होने वाली घटनाओं को भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाते हैं. अनुपम खेर ने ऐसा ही एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में एक छोटी बच्ची को भी देखा जा सकता है.
अनुपम खेर के शेयर किए इस वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता किसी के घर बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर जाते हैं. वीडियो में खेर छोटी बच्ची से उसका नाम पूछते हैं. खेर आगे बच्ची से कहते हैं कि ये चॉकलेट किसने दिया. इस पर बच्ची कहती है- ‘आपने’. इसके बाद जब अनुपम खेर पूछते हैं, ‘मैं अच्छा अंकल हूं ना?’ तो छोटी बच्ची ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता.’ यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. अनुपम खेर पंजाबी में कहते हैं, ‘ले करदी ना कच्छी.’ खेर का मतलब है कि, बच्ची इम्प्रेस नहीं हुई.
बता दें, अनुपम खेर इन दिनों अपनी अगली फिल्म द सिग्नेचर की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टर ने खुद बताया है कि यह उनकी 525वीं फिल्म है. इस फिल्म में एक आम आदमी की कहानी होगी. इस फिल्म का निर्देशन गजेंद्र अहिरे कर रहे हैं. फिल्म में महिमा चौधरी भी हैं, जो अब कैंसर से ठीक होने के बाद अभिनय में वापसी कर रही हैं. कैंसर से उनकी जंग और ठीक होने की खबर तब आई जब अनुपम ने उनके साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में महिमा ने बताया था कि जब अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था तो अनुपम ने उन्हें अपनी फिल्म करने के लिए बुलाया था.