अयोध्या: शादी को लेकर दूल्हे और दुल्हन दोनों के मन में कई तरह के अरमान होते हैं. नई शुरुआत को लेकर कई तरह के सपने संजोए जाते हैं. लेकिन राम नगरी में एक घर बसने से पहले ही उजड़ गया. यहां बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे ने अचानक शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद पूरी बारात में भगदड़ मच गई. वहीं लड़की के घरवाले और गांव वालों ने दुल्हे और उसके परिजनों को पकड़ लिया और विवाद शुरू हो गया. इसी बात किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल मामला अयोध्या जिला से सटे जमोली गांव का है. जहां वर पक्ष द्वारा बारात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूरू खास गांव में आई थी. बारात पहुंचने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत सत्कार किया इसके बाद दूल्हा समेत पूरी बारात खाना खा रही थी, किसी ने दूल्हे से जाकर यह कह दिया कि जिस लड़की से वह शादी करने जा रहा है उसके सिर पर बाल बहुत कम हैं. यह सुनकर दूल्हा नाराज हो गया और दूल्हा और उसके परिवार के लोग कार्यक्रम स्थल से लड़की के घर पहुंचे और लड़की के सर पर बाल को देखा जिसमें लड़की के सर पर बाल कम नजर आए और यहीं से पूरा विवाद खड़ा हो गय.

दूल्हे के मना करते ही बारातियों में भगदड़ मच गई. एक-एक कर बाराती शादी छोड़कर भागने लगे, इसी बीच बारात से चुपके से भाग रहे दूल्हे व परिजनों को गांव व लड़की के घर वालों द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया. दोनों पक्षों की ओर से विवाद शुरू हो गया. लड़ने ने लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ धोखा किया गया, लड़की के सिर में बाल कम हैं जिसे छुपाकर शादी कराई जा रही थी. जबकि दुल्हन की बहन ने आरोप लगाया की शादी के पहले ही शादी कराने वाले व्यक्ति उसकी पत्नी और दूल्हे के चाचा और उसके रिश्तेदारों को सारी बातें बता दी गई थीं.

पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, काफी मान-मनौवल की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद दोनों पक्षों को कोतवाली बीकापुर लेकर आई. जहां पर पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. जिसमें वर पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि लड़की के सर में बाल कम थे और यह बात छुपाकर शादी तय की गई. वहीं

वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष पर दहेज में नगद रुपए मांगने की बात कहकर शादी तोड़ने का आरोप लगाया गया है. क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मामला शांत नहीं हुआ लड़की पक्ष की और से मिली लिखित शिकायत के आधार पर दूल्हा और उसके पिता समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब पूरा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.