डॉक्टर रैशेस एल्ला का ट्वीट
इस पर भारत बॉयोटेक के क्लीनिकल लीड डॉक्टर रैशेस एल्ला ने ट्वीट कर कहा कि भारत में बूस्टर डोज का ऐलान किया गया है. वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद ज्यादा अंतराल में तीसरी डोज अधिक प्रभावी रहती है क्योंकि इससे ज्यादा समय के लिए प्लाज्मा और मेमोरी सेल बनती हैं यानी ज्यादा समय तक रहती है.
बूस्टर डोज लेने का सही समय कब?
अपने ट्वीट में डॉक्टर रैशेस एल्ला ने कहा कि दूसरी डोज के 6 महीने बाद बूस्टर डोज का अंतराल आदर्श है. इससे के खतरे को भी कम करने मदद मिलेगी.
कब से शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन?
जान लें कि 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा. 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में नेजल और DNA वैक्सीन जल्द आने वाली है.
गौरतलब है कि देश में के मामले चार सौ के पार पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 110 मरीज और दिल्ली में अब तक 79 केस मिल चुके हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि देश में 141 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश के 90 फीसदी वयस्क पहली खुराक ले चुके हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना का वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक है लेकिन सावधानी जरूरी है.
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>