कन्नौज। जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक झुग्गी झोपडियों में बसे लोगों के पास पहुंचे तो वहां हलचल मच गई। इस दौरान उन्होने गरीब परिवारों को बडी सौगात देने का भी ऐलान किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा कन्नौज जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह मंत्री कपिल देव अग्रवाल मॉर्निग वॉक के दौरान जनपद कन्नौज के ग्राम चौधरियापुर में झुग्गी झोपड़ी में पहुंच गए। इस दौरान उन्होने वहां की निवासी सरस्वती देवी की समस्याओं को सुना तथा बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने उन्हें जल्द ही पक्का मकान बनाए जाने की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
यूपी के कन्नौज जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री ने भाजपा नेताओं से जिले में चल रही विकास योजनाओं का हाल जाना और सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने संकल्प पत्र पर अमल करते हुये जनता के द्वार पहुंच रही सरकार की बात भी कही। आज दूसरे दिन वह आज तिर्वा मेडिकल कालेज पहुंचकर राजकीय मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण करेंगे जिसके बाद वह मेडिकल कालेज सभागार में एक प्रेसवार्ता भी करेंगे।
आपको बताते चलें कि प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को योगी सरकार ने कन्नौज का प्रभारी मंत्री बनाया है। कपिलदेव मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं। प्रभारी बनाये जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले कन्नौज जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचकर जिले की व्यवस्थायें देखी। मंत्री का पहले एक दिवसीय कार्यक्रम ही आया था, लेकिन मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के कारण उनका दौरा दो दिवसीय हो गया। देर शाम कन्नौज के सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर स्वागत किया गया।
उसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। पार्टी नेताओं की बैठक के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुये सरकार का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो दोबारा सत्ता में आने के बाद जनता के द्वार पहुंच उनका दुखदर्द बांट रही है। गौसंरक्षण को उन्होंने दंगे और बवाल रोकने में एक बड़ा कदम बताया।