मुंबई. आमतौर पर सलवार सूट में नजर आने वाली सपना चौधरी जब वेस्टर्न आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो देखते ही देखते फैंस के बीच वायरल होने लगती हैं. सपना का देसी लुक तो फैंस का फेवरेट है ही, इनका वेस्टर्न लुक भी फैंस को बेहद पसंद आता है. तभी तो, जैसे ही सपना चौधरी कोई नई फोटो शेयर करती हैं, फैंस उनकी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बौछार कर देते हैं. अब एक बार फिर सपना अपने वेस्टर्न लुक को लेकर चर्चा में हैं.
हालांकि, लगता है फैंस को इस बार सपना चौधरी का वेस्टर्न लुक कुछ खास पसंद नहीं आया.लोग सपना चौधरी की फोटो पर कुछ अजीबो-गरीब कॉमेंट भी कर रहे हैं और सपना के वेस्टर्न लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सपना ने इस बार जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि, सपना के चाहने वाले हमेशा की तरह इस बार भी उनकी फोटोज पर प्यार बरसा रहे हैं.
सपना अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को हैरान करने में कामयाब रही हैं.सपना चौधरी की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. खासकर हरियाणवी डांस क्वीन यानी सपना चौधरी का देसी लुक फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.