मुंबई. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ही अपनी हाजिर जवाबी के लिए इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन का मस्तीभरा अंदाज और शाहरुख खान के पलटवार जवाब खूब मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और अमिताभ दोनों ही एक-दूसरी की टांग खिंचते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण का है. काफी साल पहले शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ने ही करण जौहर के शो पर शिरकत की थी. बस उसी मौके का यह वीडियो है, जब दोनों ही एक दूसरे की जमकर टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण जौहर, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान काउच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर पहले अमिताभ बच्चन से सवाल करते हैं और पूछते हैं, आपके पास ऐसी क्या चीज है जो शाहरुख खान के पास नहीं है. अमिताभ बच्चन बिना सोचे समझे कह देते हैं, ‘मेरी हाइट’. दूसरी तरफ करण जौहर, शाहरुख खान से सवाल करते हैं और पूछते हैं ऐसी चीज जो अमिताभ बच्चन के पास नही हो. शाहरुख खान मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, ‘लंबी बीवी’. बस इसी बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन के मुंह पर ताला लग जाता है.