मेरठ। जनसुनवाई में कप्तान से मिलने नहीं देने पर महिला सिपाही फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने एक सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। पुलिसकर्मियों ने उसकी मुलाकात बड़े बाबू से कराई। सिपाही ने बड़े बाबू को आपबीती सुनाई। उन्होंने सिपाही को कप्तान से मिलवाने का समय दिया। इसके बाद वह ड्यूटी पर चली गई।
बुलंदशहर जिले की रहने वाली है महिला सिपाही
मूलरूप से बुलंदशहर जिले की रहने वाली महिला सिपाही पुलिस लाइंस में तैनात है। बीती दिनों वह पारिवारिक समस्या की वजह से छुट्टी लेकर घर गई थी। छुट्टी खत्म होने के बावजूद वह नहीं लौटी। अन्य पुलिसकर्मियों ने उससे संपर्क भी किया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेने के बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया था। निलंबन का समय पूरा होने के बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन कर ली।
सीओ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
महिला सिपाही की जांच एक सर्किल के सीओ को दी गई। आरोप है कि सीओ ने जांच के नाम पर रिश्वत मांगी। उसने पैसे देने से मना कर दिया तो सीओ ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर भेज दी। इसी सिलसिले में सोमवार को महिला सिपाही कप्तान से मिलने उनके आफिस आई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आदेश का हवाला देते हुए उसे गेट पर रोक दिया। इसको लेकर उसकी अन्य पुलिस कर्मियों से कहासुनी तक हो गई थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। महिला सिपाही से मिलकर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली जाएगी। उन्होंने जो आरोप लगाए है, उसकी जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।