मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह चाहे सेट पर हो या सेट के बाहर उनका मजाकिया अंदाज हर जगह देखने को मिलता है. हाल ही में इसका उदाहरण भी हमें देखने को मिला जब एक पपराज़ी ने उनसे पूछा की वह मां कब बनेंगी. हर्ष लिंबाचिया से शादी करने के बाद कॉमेडियन मुंबई में ‘डांस दीवाने 3’ को होस्ट कर रही हैं. भारती अपने वैनिटी से तैयार होकर सेट पर जा ही रही थीं कि उन्हें एक फोटोग्राफर ने पकड़ लिया और पूछने लगा कि वह मां कब बनेंगी और वो मामा कब बनेंगे.

एक पपराज़ी अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक कैमरामैन ने भारती सिंह से पूछा, “मामा कब बनेंगे (हम अंकल कब होंगे)?” इकसे जवाब में भारती उस कैमरामैन को थोड़ी देर तक देखती रहीं और फिर सोच कर बोलीं, “यार अब तो सबको बच्चे का इंतजार हो गया है. बस आप लोग अकेला छोड़िए करते हैं हम कुछ.” भारती के इस रिएक्शन से सभी हैरान रह गए. इन दिनों भारती अपने आने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो का प्रचार कर रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह अब जल्द ही कपिल शर्मा के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगी. हाल फिलहाम में वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘डांस दीवाने 3’ को होस्ट कर रही हैं. भारती सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. भारती को उनके फैंस जल्द से जल्द उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखने चाहते हैं.