रामपुर. अजीमनगर थाना क्षेत्र में पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के गांव के पास छोड़कर चला गया। कुछ देर वहां रुकने के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के घर पहुंची तो हंगामा हो गया। गांव के संभ्रांत लोग मामले का समझौता कराने में जुट गए हैं। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
गांव निवासी एक युवक का पड़ोस के गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार माह पहले युवती की शादी शाहबाद क्षेत्र के एक युवक के साथ हो गई थी। दो दिन पहले युवती के पति को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वह आग बबूला हो गया। खामोशी के साथ उसने पूरे मामले की छानबीन की। रविवार की सुबह पति ने पत्नी से शादी में चलने के लिए तैयार होने को कहा। कुछ देर बाद पत्नी तैयार हुई तो बाइक से घर से चल दिया। प्रेमी के गांव के नजदीक पहुंचकर पति ने पत्नी को बाइक से उतार दिया। इसके साथ ही उसे चेतावनी दी कि अब मेरे घर आने की कोई जरूरत नहीं है। तुम अपने प्रेमी के घर पर ही रहना। पति के चले जाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी के घर पहुंची तो हंगामा हो गया। गांव के सम्मानित लोग मामले का समझौता कराने में जुट गए हैं।
रामपुर में छह दिन से लापता युवती को पुलिस ने किया बरामद: संसू, पटवाई में छह दिन पहले घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवती ने शादी कर ली है। मामला दो संप्रदाय के बीच का है। युवती के स्वजन युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा रहे हैं। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती छह दिन पहले लापता हो गई थी। पिता ने उसकी गुमशदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पुराने रोडवेज बस अडडे के पास से सोमवार की रात को युवती को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवती ने मेरठ के एक युवक से विवाह कर लिया है। युवक और युवती अलग-अलग संप्रदाय के हैं। पुलिस युवती को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। युवती के स्वजन भी कई घंटे तक थाने में डेरा जमाए रहे। स्वजन का आरोप है कि युवती को बहला फुसला कर अगवा किया गया। पटवाई थाना प्रभारी पंकज ने बताया कि लड़की 20 अप्रैल से घर से गायब हो गई थी, जिसे रामपुर के पुराने बस अड्डे से बरामद कर लिया है। कार्रवाई की जाएगी।