नई दिल्ली: पत्नी के साथ बदसलूकी करने पर दिल्ली में एक शख्स ने 30 साल के एक युवक की आंख में नुकीले औजार से वार करके घायल कर दिया. हमला करने वाले शख्स ने कहा कि पत्नी के साथ हुई गलत हरकत और बरताव से गुस्से में आकर उसने ये कदम उठा लिया.

टैगोर गार्डन का मामला
इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि ये वारदात पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में उस वक्त हुई. जब अचानक गुस्से में आए एक शख्स ने अपनी पत्नी से गलत तरीके से पेश आने के कथित आरोपी बबलू की आंख में बर्फ को तोड़ने वाला नुकीला सूजा घोप दिया.

पुलिस के मुताबिक इस केस में नीलोठी निवासी दो आरोपियों अनुज और एक नाबालिग लड़के को वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़ा और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी 30 साल का सोहन ठाकुर फरार हो गया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पीड़िता ने एक आरोपी की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके कारण यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि हत्या के प्रयास की FIR दर्ज कर ली गई है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के हाद आगे की जांच जारी है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.