रायबरेली. यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। वोटर लिस्ट और आरक्षण सूची जारी हो जाने के बाद लोगों को अब चुुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है। इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और रायबरेली जिले के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव हो जाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराए जाएंगे।
जिले के दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो। 22 फरवरी को पेश होने वाले यूपी के बजट पर उप मुख्यमंत्री का कहना है योगी सरकार सभी का ध्यान रखती है। इसी तरीके से बजट होगा कि सबका विकास हो। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया। प्रदेश में छह एकलव्य स्कूल खुलने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक इंटीग्रेटेड लैब भी स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय करो में भारी कटौती की है। यह बजट प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खर्च किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार काम कर रही है। सरकारी जमीनों पर जिन लोगों के कब्जे हैं, उन्हे हटाकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले के हर आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय को दो गुना करने का प्रयास कर रही है। एमएसपी बढ़ाकर उत्पादन लागत का डेढ़ गुना कर दिया गया है। साथ ही एमएसपी पर खरीद में भी यूपीए सरकार की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। इससे अधिक किसानों को लाभ हुआ है। वर्ष 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका लाभ दिया गया है।