नई दिल्ली. सपना चौधरी की किसी परिचय की मोहताज नही है। अपने गानों और डांस से वो हर किसी के जेहन में जरूर रहती हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सपना चौधरी वैसे तो ज्यादातर डांस में सलवार कुर्ते में ही ठुमके लगाती दिखती हैं। लेकिन जब भी वो अपने देसी लुक को छोड़ ग्लैमरस अंदाज में पोज देती हैं। तो फैन क्रेजी हो जाते हैं। आगे की स्लाइड में देखें सपना चौधरी के जबरदस्त ग्लैमरस लुक।

सपना चौधरी अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा करती रहती हैं। जिसमे उनके खूबसूरत लुक को देख फैंस जमकर लाइक करते हैं। पिछले दिनों ही सपना ने देसी लुक छोड पैंट सूट में फोटोशूट करवाया। सफेद रंग के इस बॉस लेडी लुक को सपना ने अपने कॉर्सेट टॉप से बोल्ड बनाया।

सपना ने इस फोटोशूट में सफेद रंग का वेल फिटेड पैंट सूट पहन रखा था। जिसमे एंकल लेंथ पैंट के साथ ब्लेजर शामिल है। वहीं इस पैंट सूट को सपना ने सफेद रंग की बस्टियर के साथ पेयर किया था। जिसमे बनी कॉर्सेट डिजाइन इसे बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही है। वहीं सपना ने इस पूरे लुक को सफेद रंग के मैचिंग पम्प्स और स्लीक ओपन हेयर के साथ पूरा किया है। हालांकि सपना का ये लुक उनकी फैन को जरा भी पसंद नहीं आया।

 

हालांकि वेस्टर्न लुक ही नहीं सपना साड़ी में भी ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। ब्लैक कलर की झीनी सी साड़ी में उनकी इस तस्वीर पर भी फैंस का जमकर रिएक्शन आया था। जिसमे वो काली रंग की साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लैक ट्यूब डिजाइन ब्लाउज पहने रेडी हैं।

 

सपना अपनी स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के साथ अक्सर ही एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। नीले रंग के को-आर्ड सेट में उनकी स्टाइल फैंस को पसंद आ रही थी। जिसमे वो कोल्ड शोल्डर रॉयल ब्लू कलर के टॉप संग फ्लेयर फिट पैंट पहने रेडी हैं। वहीं इस आउटफिट को सपना ने हाई स्लीक पोनीटेल के साथ पूरा किया है। वहीं बेरी लिप्स के साथ सपना का लुक उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट की तरह ही है।

सपना चौधरी ज्यादातर मौकों पर सलवार कुर्ते या फिर साड़ी पहने दिखती हैं। लेकिन जब भी बोल्ड कपड़ों में होती हैं तो फैस उनकी तस्वीर को जमकर लाइक करते हैं। ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप संग डेनिम शार्ट्स में उनका ये लुक बेहद खूबसूरत है। जिसे उनके फैंस खासा पसंद करते हैं।